धर्म

इस मंदिर में सुनाई देती है भगवान की सांसें, रहस्यमयी जलकुंड का पानी मिल गया तो पलट जाएगा जीवन

By
Share

Leading Bharat, धर्म: भारत के कई रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिरों में से एक ऐसा मंदिर भी है, जहां भगवान की आवाज इंसानों को सुनाई देती है। इस मंदिर से जुड़ी कई और मान्यताएं भी हैं जिसकी वजह से भक्तों को यहां भगवान के बसे होने का एहसास होता है। ये मंदिर भारत के दक्षिण में स्थित है, जो भगवान विष्णु के एक अवतार से जुड़ा है। पौराणिक कथाओं में एक जगह का वर्णन है और कलियुग में भी कई हैरान कर देने वाले वाकये सामने आने का दावा किया जा चुका है।

क्या है मंदिर की कहानी?

ये मंदिर तेलंगाना हनुमाकोंडा में स्थित है और श्री लक्ष्मीनरसिंहस्वामी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। दावा किया जाता है कि इस मंदिर में भक्तों को भगवान के सांस लेने की आवाजें सुनाई देती हैं। ये मंदिर असल में एक गुफा है, जिसके अंदर कई रहस्य छुपे हुए हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस मंदिर की कहानी विष्णु के चौथे अवतार, नरसिंहस्वामी से जुड़ी है। कलियुग में उन्हीं के आस-पास होने का एहसास भक्तों को होता है।

ठंड में सिर्फ 3 महीनों तक मिलती है ये सब्जी, साल भर दूर भागेंगी खर्चीली बीमारियां, कीमत सुनकर रोज खाएंगे

क्या है रहस्यमयी जलकुंड?

इस मंदिर में एक चमत्कारी और रहस्यों से भरा जलकुंड भी है, जो कभी भी सूखता नहीं है। सिर्फ यही बरसात के मौसम में कितना भी पानी आ जाए इस जलकुंड का पानी कभी भी ओवरफ्लो नहीं होता। इस चमत्कारी कुंड के जल से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया जाता है। इस जल को लेकर दावा किया जाता है कि ये इंसानों के हर कष्ट और दुख को हर लेता है।

महीने में कितना कमा लेते हैं बाइक टैक्सी वाले? इनकम सुनकर ‘कॉर्पोरेट मजदूर’ को लगेगा झटका

भक्तों को सुनाई देती हैं कैसी आवाजें?

जल के अलावा एक दावा ये भी है कि इस मंदिर में भगवान नरसिंहस्वामी मानव के रूप में वास करते हैं और यहां आने वाले भक्तों को उनकी सासें साफ सुनाई देती हैं। यहां पर कई लोगों को अपने आस-पास एक अजीब सी गर्माहट भी महसूस हो चुकी है।