धर्म

Dussehra के दिन इन 6 तरीकों से संवार लें अपनी किस्मत, मुस्कुरा देंगी मां लक्ष्मी, धन-धान्य से भर जाएगा घर

By
Share

Leading Bharat, धर्म: दशहरे का त्योहार इस साल बेहद खास होने वाला है। 12 अक्टूबर को पड़ रहे इस बार के दशहरे पर एक शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक कल 100 साल बाद रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शश और मालव्य राजयोग बनने जा रहा है। जो कई लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है। ऐसे में इस दशहरे को आप कुछ सरल उपाय करके और भी सफल बना सकते हैं। आगे जानें वो 6 उपाय जिसे इस दशहरे को करने से जिंदगी से सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।

हिंदू पंचांग के मुताबिक दशमी तिथि 12 अक्टूबर को पड़ रही है। शुभ मुहर्त सुबह 10:59 से लग रहा है जो अगले दिन 13 अक्टूबर को सुबह 09:08 तक चलेगा।शास्त्रों के अनुसार दशहरे के दिन कुछ खास उपाय करने से जिंदगी की सारी रावण रूपी रुकावटें दूर हो जाती हैं और परिवार में खुशहाली आती है।

रोगों से मुक्ति के लिए

अगर आप रोगों से परेशान हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप दशहरे के दिन धूमधाम से सुंदरकांड का पाठ करें।

तरक्की के लिए

कारोबार में तरक्की पाने के लिए दशहरे के दिन पीले वस्त्र, नारियल, मिठाई और जनेऊ एक ब्रह्मण को दान करें, इससे आपका बिजनेस साल भर फले-फूलेगा।

कुंडली में दोष के लिए

जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या है वो इसके प्रकोप को कम करने के लिए दशहरे के दिन एक शमी पेड़ के नीचे तेल वाले 11 दीपक जलाएं।

गुप्त दान का महत्व

दशहरे के दिन गुप्त दान का भी बड़ा महत्व होता है। इस दिन किसी जरुरतमंद की मदद जरूर करें। जिससे आपके घर धन-धान्य बढ़ता रहेगा।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए

दशहरे के दिन धन लाभ के लिए मंदिर में झाड़ू दान करें। इससे आपके घर की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी और मां लक्ष्मी आपकी ओर मुस्कुरा देंगी।

बुराइयों के अंत के लिए

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर रावण का पुतला जलाने की परंपरा में जरूर शामिल हों और अपने अंदर की बुराइयों को उस आग में झोंक दें।