Leading Bharat, वायरल: इन दिनों बाइक टैक्सी इस्तेमाल का ट्रेंड बढ़ गया है। कैब से सस्ती और क्विक सर्विस होने के साथ बाइक जाम में भी कम ही फंसती है। कभी आपने सोचा है कि आपको पीछे बिठाकर डेस्टिनेशन तक पहुंचाने वाले हर महीने कितना कमा लेते हैं? हाल ही में एक बाइक राइडर ने इस सवाल का जवाब दे दिया है, जिसके बारे में सुनकर कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग भी हैरान रह जाएंगे। सिर्फ इनकम ही नहीं इस बाइक वाले ने वीडियो में और भी कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कैमरे के पीछे एक बाइक राइड सर्विस लेने वाला शख्स है जो डेस्टिनेशन पर पहुंचाने वाले राइडर से उसकी उनकी इनकम के बारे में पूछता है। कैमरे के सामने अपने बाइक पर बैठा राइडर बेंगलुरु में बाइक चलाता है और बताता है कि वो हर महीने 80 से 85 हजार रुपए महीने की कमाई करता है। इसके लिए उसे 13 घंटे काम करना पड़ता है। एप के जरिए बाइक राइडिंग सर्विस देने वाला शख्स अपनी कमाई के साथ-साथ काम करने के तरीके बारे में भी खुलकर बात करता, जिसे सुनकर कैमरे के पीछे का कस्टमर हैरान रह जाता है।
दुनिया में कोहराम मचा रहा नया वायरस, इंसान की आंखों से बहने लगता है खून, 17 देशों में अलर्ट
View this post on Instagram
राइडर की बात सुनकर कस्टमर कहता है कि ‘इतना तो मैं भी नहीं कमा पा रहा हूं’। ये सुनकर राइडर गर्व से कहता है कि ‘खुद का बॉस है मै’, वो अपने काम करने का तरीका खुद ही तय करता है, जिस दिन मन नहीं करता वो वो आराम करता है, बिना किसी टेंशन के। बाइक राइडर और उसके कस्टमर की ये बातें सोशल मीडिया यूजर्स को दिलचस्प लगी हैं और ये वीडियो जमकर देखा जा रहा है। कई लोग राइडर की कमाई सुनकर डिप्रेशन में आ गए हैं और कुछ का तर्क है कि 85 हजार में से तो 20-25 हजार ईंधन में खर्च हो जाता होगा।
कौन है दिल्ली के सबसे महंगे इलाके Connaught Place का मालिक? हर महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश