होम हेल्थ
Bleeding Eye Virus: ब्लीडिंग आई वायरस
Bleeding Eye Virus: ब्लीडिंग आई वायरस

Leading Bharat, हेल्थ: कोरोना काल के सदमे से अभी दुनिया उबर भी नहीं पाई है और इस बीच आए दिन तरह-तरह की महामारी के संकट की खबरें आती रहती हैं। इन दिनों कई देशों में एक नई बीमारी फैल रही है। इस बीमारी में एक ऐसा वायरस निकल कर आया है, जो सीधा आंखों पर अटैक करता है और किसी हॉरर फिल्म की तरह इंसान की आंखों से खून बहने लगता है। सिर्फ यही नहीं ये बीमारी अब तक 15 लोगों की जान ले चुकी है। इस खौफनाक असर की वजह से इस वायरस को ‘ब्लीडिंग आई वायरस’ का नाम मिला है।

दरअसल, अफ्रीकी देश रवांडा इन दिनों एक भयानक वायरस कहर मचा रहा है, इस वायरस से ग्रसित मरीजों में कई गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन उनमें से सबसे भयानक आखों से खून निकलना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए वायरस का नाम मारबर्ग वायरस है, जिसकी वजह से 15 लोगों की जान चली गई है। अफ्रीकी देशों में खतरे को देखते हुए करीब 17 देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल अलर्ट जारी कर दिए हैं।

प्रेगनेंट महिला के बाल कटवाने से कोख में बच्चे पर पड़ता है बुरा असर? जानें क्या है पूरा सच

WHO ने इस वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मारबर्ग वायरस असल में इबोला वायरस फैमिली से जुड़ा हुआ है। ये हेमरेजिक फीवर पैदा करता है और मरीजों की ब्लड वेसल्स को भारी नुकसान पहुंचाता है, जिसकी वजह से इंटर्नल ब्लीडिंग होने लगती है। आखिर में आखों से खून आने लगता है। ये वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है। बताया जा रहा है कि ये चमगादड़ों के खून, यूरिन या उनकी लार के संपर्क में आने से स्प्रेड होता है और बेहद संक्रामक होता है।

कौन है दिल्ली के सबसे महंगे इलाके Connaught Place का मालिक? हर महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

Loading more...