होम न्यूज़

Bharat के आगे क्या है China की औकात, जानें दोनों देशों में कौन है ज्यादा ताकतवर? जंग हुई तो किसे मिलेगी जीत

India और China के बीच हुए LAC समझौते को लेकर खूब बातें हो रही हैं। ऐसे में जानें दोनों देशों में से कौन- कितना पावरफुल है।

India China Power
India China Power

Leading Bharat: विदेश: इंटनेशनल लेवल पर भारत के बढ़ते औदे को देखते हुए चीन को भी सिर झुकाना पड़ा है। दोनों देशों के बीच LAC को लेकर समझौता हो गया है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत को अभी भी ड्रैगन पर भरोसा नहीं है और भारतीय आर्मी हर तरह के हालातों के लिए तैयार है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि चीन और भारत के बीच कौन सा देश ज्यादा पावरफुल है। आगे जानें आर्मी से लेकर हथियारों तक की सारी डिटेल।

क्या है दोनों देशों की ताकत?

दरअसल, भारत और चीन बॉर्डर पर लगातार तल्खी देखने को मिल रही थी लेकिन अब दोनों देश एक आपसी समझौते पर आ गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इस बारे में ऐलान करते हुए बताया है कि दोनों देशों के बीच विवादित पेट्रोलिंग के मुद्दे को लेकर एग्रीमेंट हो गया है। ताकत की बात करें तो भारत और चीन दोनों ही दुनिया के ताकतवर देशों में गिने जाते हैं। ग्लोबल फायर पॉवर द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक सैन्य पावर के मामले चीन का तीसरा स्थान है और भारत उसके तुरंत बाद यानी चौथे स्थान पर आता है।

दुनिया खिलाफ हो गई तब भी भारत के साथ खड़े रहेंगे ये 4 देश, जानें कैसे निभा चुके हैं दोस्ती?

कौन है नंबर 1?

ये रिपोर्ट देशों की भौगोलिक स्थित, उनकी तकनीक, देश का विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। पावरफुल देशों में टॉप पर अभी भी अमेरिका बना हुआ है और दूसरा नंबर रूस का है।

कौन है दिल्ली के सबसे महंगे इलाके Connaught Place का मालिक? हर महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत और चीन की आर्मी

भारत और चीन के सैन्य विमानों की तुलना करें तो ड्रैगन के पास 3,304 विमान हैं जबकि भारत के पास 2,296 विमान हैं। इसके अलावा भारत के पास 4,614 टैंक मौजूद हैं तो चीन के पास 5,000 टैंक हैं। भारत की थल सेना तो ताकतवर है ही लेकिन इसके साथ ही भारत की वायुसेना में 310,575 सैनिक हैं और जलसेना में 142,252 सैनिक तैनात हैं। भारत की वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे पावरफुल आर्मी है। चीन के पास वायुसेना में 400,000 जवान और जलसेना में 380,000 सैनिक तैनात हैं।

Loading more...